Monday 7 July 2014

‘आखिर यह राज क्या है।’


 जमीन से कुछ फीट ऊँचा पलंग, ऊँची रिवाल्बिंग चेयर पर बैठी डाॅ. तृप्ति जैन की सधी और संतुलित आवाज, पिछले जन्म में भेजने की प्रक्रिया जारी है। ज्योंहि सूक्ष्म शरीर का शरीर छोड़ कर पिछले किसी जीवन में पहुंचने का क्षण आने वाला होता है, ठीक उसी समय से दर्शक को दिखाया जाता है कि वहां लेटे इन्सान के पिछले जीवन का राज क्या है ? इस राज के उजागर होने से पहिले काफी समय तक प्रक्रिया चलती रहती है जो हमे दिखाई नही जाती। यह सब होता है ऐसी एक्सपर्टस की देख-रेख में ताकि कोई नकल करके खतरा मोल न ले, ले । पूरे समय स्क्रीन पर यह पट्टी चलती ही रहती है कि मात्र देख कर यह प्रयोग न करें ।
 लोग जानना चाहते हैं कि समय की मशीन को सैकड़ों वर्ष पीछे ले जाया जाय ताकि इस जीवन की कुछ प्रतिकूलतायें, अन्जाने डरों और खतरनाक बीमारियों के कारणों का पता लगाया जा सके । डाॅ. फिर उसी पिछले जन्म की अवस्था में शरीर और मन को निर्देशित कर मनोवैज्ञानिक तरीके से उस भय या अन्य शंकाओं से मुक्ति दिलवा देती हैं, जो इस जन्म तक में उस इन्सान के अचेतन में छिपी होती हैं और पीछा नहीं छोड़तीं ।
 एक व्यक्ति पिछले जन्मों से जो कुछ भी जानना चाहता है उस खास जन्म तक उस व्यक्ति को पंहुचाया जाता है। उस इंसान का सूक्ष्म शरीर उस भूतकाल में पहुंच कर पूरी घटना का साफ-साफ अवलोकन करके इसी शरीर के माध्यम से कहता जाता है । इस पूरी कहानी को नाटकीय तरीके से दिखाया भी जाता है जो दर्शक को उस घटना की सत्यता का पूरा प्रमाण देते हैं।
 ‘राज पिछले जन्म का’ में सिर्फ पिछले एक जन्म का ही नहीं अनेक जन्मों का राज बताया जाता है। भाग एक के पूरे एपीसोडस को देखने के बाद, दो तीन प्रश्न दिमाग में कुल बुलाते हैं पहला है कि धर्म शास्त्रों में चैरासी लाख योनियों का जिक्र है, जीवात्मा इनमें से, पाप-पुण्य ये आधार पर किसी भी रूप में जन्म ले सकती है किन्तु किसी भी भाग लेने वाले ने अपने आप को मनुष्य के अतिरिक्त किसी रूप में नही देखा। न पशु न पक्षी, यह संयोग भी हो सकता है। दूसरी हैरान कर देने वाली बात यह है कि किसी ने भी स्वर्ग, नरक, जन्नत- दोजख में रहने और वहां से गुजरने की बात नही की । तीसरा प्रश्न यह भी उठता है कि भटकती आत्मायें भूत-प्रेत योनि से भी कोई मुक्त हो कर आ सकता है या नहीं? या कोई आत्मा उस योनि में पहंुची हो इसका प्रमाण नहीं दिखाया गया।
 अब दर्शक देखना चाहते है ऐसे व्यक्तियों के पिछले जन्मों का राज जो पिछले जन्म में मनुष्य के अलावा कुछ और थे।

No comments:

Post a Comment